Direct and Indirect Speech (Grammar)

0

Direct and Indirect Speech in Hindi

  • “किसी की कही गई शब्दों या बात को हम दूसरे व्यक्ति को दो तरीकों से बता सकते हैं। पहला तरीका ये है कि, हम कहने वाले शब्दों या बात को दूसरे व्यक्ति को जैसे के तैसे ही बता सकते हैं; और दूसरा तरीका ये है कि कहने वाले शब्दों को हम दूसरे व्यक्ति को अपने शब्दों में उसके कहे गये अर्थ को बता दें कहें।”
  • अर्थात “दूसरे शब्दों में कहे गये शब्दों को अपने शब्दों में कहें परन्तु शब्दों का अर्थ बिलकुल बदलना नहीं चाहिए, यही शब्द या वाक्य को ही अप्रत्यक्ष कथन Indirect Speech कहते हैं।”
  • जब हम प्रत्यक्ष कथन Direct Speech को अप्रत्यक्ष कथन Indirect Speech में परिवर्तन करते हैं तो हमें कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक होता है जिससे अप्रत्यक्ष कथन Indirect Speech बनाना आसान हो जाता है। आइये इस नियम को अच्छे से उदाहरण के साथ समझें…

She said , “I am going to cinema now.”

यह Direct Speech का वाक्य है, अब हम इसका Indirect Speech बनाते हैं 

She said that she was going to cinema.

ऊपर दिए गए उदाहरण से हम कुछ नियमों को समझने की कोशिश करते हैं कि कैसे Direct Speech को हम Indirect Speech में बदल सकते हैं।

  1. Direct Speech के दो भागों को आपस में जोड़ने के लिए किसी शब्द का प्रयोग पड़ सकता है। जैसे कि ( उदा. में देखिये that का प्रयोग किया गया है। )
  2. Indirect Speech के शब्द बनाते समय सर्वनाम Pronoun बदलना पड़ सकता है। जैसे कि ( उदा. में देखिये I को he में बदला गया है। )
  3. Indirect Speech के शब्दों बनाते समय कुछ समय काल Tense को भी बदलना पड़ सकता है। जैसे कि ( उदा. में देखिये अपूर्ण वर्तमानकाल Present Continuous Tense को अपूर्ण भूतकाल Past Continuous Tense में बदला गया है। )
  4. कुछ समय वाक्यों में आवश्यकतानुसार काल Tense को दर्शाने वाले शब्द को और सहायक क्रियाओं Helping Verbs को बदलना पड़ सकता है। जैसे कि ( उदा. में देखिये कि now को then में बदला गया है। )

Indirect Speech बनाते समय कुछ Terms का Use किया जाता है जिसे हमें समझना आवश्यक है, आइये इसे समझें

1. Reporting Verb

  • Inverted commas के बाहर जो Sentence होता है, उसके क्रिया Verb को Reporting verb कहते हैं। जैसे

Example

She said, “I am going to cinema now.”

इस उदाहरण के वाक्य में said Reporting verb है।

2. Reporting Speech

  • Inverted commas के अंदर जो Sentence रहता है, उसे Reported Speech कहा जाता है। जैसे

Example

She said, “I am going to cinema now.”

इस उदाहरण के वाक्य में “I am going to cinema now.” Reporting Speech है।

3. Verb of the Reported Speech

  • Reported speech में उपयोग होने वाला Verb को ही Verb of the Reported Speech कहते हैं जैसे

Example

She said, “I am going to cinema now.”

इस उदाहरण के वाक्य में going verb of the reported Speech है।

  • जब हम Direct Speech को Indirect Speech में Change करते हैं तो इसके लिए कुछ General Rules और कुछ Special Rules बनाये गये हैं, General Rules के उन नियमों को हर प्रकार के Sentence के साथ बनाया जाता है, परन्तु Special Rules के विभिन्न प्रकार के Sentence जैसे Assertive, Interrogative, Imperative, Optative, Exclamatory. के लिए अलग अलग Rules होते हैं।

NOTE : पहले सामान्य नियमों को 3 श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जो निम्नलिखित हैं;

1. Change of Person

Direct speech को Indirect speech में बदलने के लिए Reported speech में उपयोग किये गये सर्वनाम Pronouns को निम्नलिखित प्रकार से बदलते हैं;

  1. First Person को Reporting Verb के Subject के अनुसार बदलते हैं।
  2. Second Person को Reporting Verb के Object के अनुसार बदलते हैं।
  3. Third Person को Reporting Verb में कोई भी बदलाव नहीं किय जाता है।

2. Change the Tense

  • यदि Direct speech को Indirect speech में बदलते समय Reporting verb में Present tense या Future tense हो तो Reported speech के Tense में कोई भी बदलाव नहीं होता है, केवल जरुरत के हिसाब से Pronoun को Change किया जाता है। 
  • लेकिन यदि Reporting verb, Past tense में हो तो Reported speech के Tense को निम्नलिखित प्रकार से Change किया जाता है;

Direct Speech

Indirect Speech

Simple Present

Simple Past

Present Continuous

Past Imperfect

Present Perfect

Past Perfect

Present Perfect Continuous

Past Perfect Continuous

Past Simple

Past Perfect

Past Continuous

Past Perfect Continuous

Past Perfect

No Change

Past Perfect Continuous

No Change

  • और यदि Reporting verb, Past tense में हो तो Reported speech में उपयोग होने वाला Modals और Helping Verbs को निम्नलिखित प्रकार से Change किया जाता है।

Direct Speech

Indirect Speech

Shall

Should

Will

Would

Can

Could

May

Might

Am / Is / Are

Was / Were

Have / Has

Had

Was / Were

Had been

Had to + Verb 1st Form

Had had to + Verb 1st Form

Could / Should

No Change

Would / Might

No Change

3. Change of Other Parts of Speech

  • Direct speech को Indirect speech में बदलते समय Reporting verb यदि Past tense में हो तो Reported speech में उपयोग होने वाला निकटता सूचक शब्द और दूरी सूचक शब्द और समय को दर्शाने वाले शब्द निम्नलिखित प्रकार से Change किया जाता है।

Direct Speech

Indirect Speech

This

That

These

Those

Here

There

Hence

Thence

Now

Then

Thus

So

Today

That Day

Yesterday

The previous day / The day before

The day before yesterday

Two days before

Tomorrow

The next day / The following day

Tonight

That night

This day

That day

The day after tomorrow

In two days, Time

Last week

The previous week / The week before

Last month

The previous month / The month before

Last year

The previous yaer / The year before


Last night

The previous night / The night before

Last day

The previous day / The day before

Next week

The following week

Next month

The following month

Next year

The following yaer

Next night

The following night

Next day

The following day

A year ago

A year before

Narration Rules in Hindi

1. Assertive Sentences कथनवाचक वाक्य ( Rules )

[ A ] Reporting Verb in Present Tense AND Future Tense

  1. यदि Reporting Verb, Present Tense में या Future Tense हो, तब Repotred speech के Tense में कोई भी बदलाव नहीं होता है।
  2. जब Inverted Commas ( ” …. “ ) के अंदर Assertive Sentence रहता है, तब Indirect Speech में Inverted Commas के बजाय That का प्रयोग किया जाता है।
  3. जब Reporting Verb, say / says / said रहे और इसके बाद Object रहता है तो Indirect Speech में इस बदलते समय tell / tells / told में Change किया जाता है। और अगर Object न रहे तो उसे जैसे के तैसे ही रखा जाता है अर्थात कोई बदलाव नहीं होता है।
  4. यदि Reported Speech में कोई वाक्य Universal Truth, General Truth, Natural Law प्राकृतिक नियम वाले वाक्यों से सम्बन्ध हो तो Tense में कोई भी बदलाव नहीं होता है।

उदाहरण:-
  • 1. शिवम कहता है कि मैं बहुत खुश हूँ।
  • 1. Shivam says, ” I am very happy.” (Direct)
  • 1. Shivam says that he is very happy. (Indirect)
  • 2. वे लोग कहेंगे कि मैं अच्छा लड़का हूँ।
  • 2. They will say, ” I am a good boy.” (Direct)
  • 2. They will say that he is a good boy. (Indirect)

[ B ] Reporting Verb in Past Tense

आइये कुछ उदाहरण से समझते हैं

  • सोनम ने कहा कि मै दुखी हूँ।
  • Sonam said, ” I am sad.” (Direct)
  • Sonam said that she was sad. (Indirect)
  • शुभम ने मुझसे कहा कि, ” मैं आज स्कूल जा रहा था।”
  • Shubham said to me, ” I was going to school today.” (Direct)
  • Shubham told me that he had been going to school that day. (Indirect)
  • सुनिधि ने रचना से कहा मैं अगले सप्ताह मुंबई जाउंगी।
  • Sunidhi said to Rachna, ” I shall go to Mumbai next week.” (Direct)
  • Sunidhi told Rachna that she would go to Mumbai the following week. (Indirect)

2. Interrogative Sentences प्रश्नवाचक वाक्य ( Rules )

  • Interrogative Sentences का प्रयोग मुख्यतः वाक्य में प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है। General Rules के अनुसार से Direct Speech से Indirect Speech में Change करते समय निम्नलिखित Rules को Follow करते हैं;

  1. Reporting Verb में say के स्थान में ask, enquirer, want to know या wonder में परवर्तित किया जाता है, लेकिन अगर say to का परिवर्तन सिर्फ ask में किया जाता है और said का परिवर्तन asked में किया जाता है।
  2. Inverted commas ( “…” ) को हटा दिया जाता है और Reported speech के पहले if या whether वाक्य का प्रयोग करते हैं, परन्तु if या whether का प्रयोग तभी होगा जब Interrogative Sentence किसी Verb से शुरू होता है।
  3. Indirect speech में Tense और Pronoun आदि का परिवर्तन Assertive Sentence की तरह ही किया जाता है।
  4.  सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि वाक्य के अंत में Interrogative Sign ( ? ) के स्थान पर Full Stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है।
  5. Inverted commas ( “…” ) के स्थान पर that का प्रयोग नहीं किया जाता है, लेकिन अगर Sentences की शुरुआत Question word ( what / when / how / where / who … etc ) से हो तो that के स्थान पर उस जगह में प्रयुक्त Question word का ही प्रयोग होता है।

आइये कुछ उदाहरण से समझते हैं

  • 1. उसने मुझसे कहा कि क्या तुम गुस्सा हो ?
  • 1. He said to me, ” Are you angry ?” (Direct)
  • 1. He asked me if / whether I was angry. (Indirect)
  • 2. मैंने सुनिधि से कहा कि तुम क्या चाहती हो ?
  • 2. I said to Sunidhi, ” What do you want ?” (Direct)
  • 2. I asked Sunidhi what she wanted. (Indirect)
  • 3. राम ने मुझसे कहा कि तुम्हारा क्या नाम है ?
  • 3. Ram said to me, ” What is your name ?” (Direct)
  • 3. Ram asked me what my name was. (Indirect)

3. Imperative Sentences आज्ञावाचक वाक्य ( Rules )

  • Imperative Sentences का प्रयोग मुख्यतः Order ( आदेश ), Advice ( सलाह ) Request ( अनुरोध ) Prohibition ( निषेध ) के अर्थ की भावना को व्यक्त करने के लिए Direct Speech से Indirect Speech में Change करते समय निम्नलिखित Rules को Follow करते हैं –

  1. Reporting Verb को Sense के अनुसार से order, command, tell, ask, forbid, request, implore, beg, entreat, advise, remind, warn, encourage शब्दों को Indirect speech में Change किया जाता है।
  2. इन क्रियाओं के साथ Object साथ में होना चाहिए। जैसे कि He ordered to go. लेकिन ये सही नहीं होगा, बल्कि इसे हमें कहना होगा He ordered me to go. इसलिए अगर Direct speech के वाक्य में आज्ञा किसे दिया गया है इसका उल्लेख नहीं भी होता है तब भी हमें दिए गये वाक्य में Verb के अनुसार से Object लिखना होता है।
  3. Direct speech में Reporting Verb के बाद Object रहे या ना रहे Indirect speech में Reporting Verb के बाद Object हमेशा दिया जाता है।
  4. Inverted commas ( “…” ) को हटा कर उसके स्थान पर to या not to कर दिया जाता है।

आइये कुछ उदाहरण से समझते हैं

  • 1. शिक्षक ने छात्र से कहा कि एक पेन लाओ।
  • 1. The teacher said to the student, ” Bring a pen.” (Direct)
  • 1. The teacher ordered the student to bring a pen. (Indirect)
  • 2. मेरे पिताजी ने शुभांगी से कहा कि चुप रहो।
  • 2. My father said to Shubhangi, ” Keep quiet.” (Direct)
  • 2. My father ordered Shubhangi to keep quiet. (Indirect)
  • 3. पिताजी ने अपने बेटे से कहा कि शराब का सेवन मत करो।
  • 3. The father said to his son, ” Don’t drink wine.” (Direct)
  • 3. The father prohibited his son from drink wine. (Indirect)

4. Optative Sentences प्रार्थना वाचक वाक्य ( Rules )

  • Optative Sentence का प्रयोग Prayer ( प्रार्थना ), Wish ( इच्छा ), Blessing ( आशीर्वाद ), या Curse ( अभिशाप ) आदि के भावना को व्यक्त करते समय Direct Speech से Indirect Speech में Change करते समय निम्नलिखित Rules को Follow करते हैं

  1. Reporting Verb में say / said को Sentence के Sense के अनुसार pray / prayed / wish / wished / bless / blessed / curse / cursed में Change किया जाता है।
  2. Inverted Commas को हटा कर that का प्रयोग किया जाता है।
  3. Optative Sentence को Assertive Sentence में Change कर दिया जाता है, मतलब Subject के बाद Verb का प्रयोग किया जाता है।
  4. वाक्य के अंत में Exclamation Sign ( ! ) को हटा कर Full Stop ( . ) का प्रयोग किया जाता है।

आइये कुछ उदाहरण से समझते हैं

  • 1. माँ ने मुझसे से कहा कि तुम दीर्घायु रहो !
  • 1. The mother said to me, ” May you live long.”
  • 1. The mother blessed me that i might live long.
  • 2. पिताजी ने मुझसे से कहा कि भगवान तुम्हारा भला करे !
  • 2. The father said to me, ” May God bless you.”
  • 2. The father wished taht God might bless me. Solar System in Hindi

5. Exclamatory Sentences विस्मयादिबोधक वाक्य ( Rules )

  • Exclamatory Sentence का प्रयोग joy ( ख़ुशी ), sorrow ( दुःख ), Surprise ( आश्चर्य ), Anger ( गुस्सा ), contempt ( घृणा ), Applause ( प्रशंसा ), Regret ( अफ़सोस ) आदि के भावना को व्यक्त करते समय Direct Speech से Indirect Speech में Change करते समय निम्नलिखित Rules को Follow करते हैं;

  1. Reporting Verb में say / says / said को Sentence के Sense के अनुसार से हमें वाक्य में आवश्यकतानुसार exclaimed with joy, exclaimed with sorrow, exclaimed with surprise, exclaimed with anger, exclaimed with contempt, exclaimed with applause, exclaimed with regret आदि शब्दों में परिवर्तित किया जाता है।
  2. Inverted Commas को हटा कर उसके स्थान पर that का Use किया जाता है।
  3. Ah! Oh! Alas! Bravo! Hurrah! आदि शब्दों को दिए गये Sentence से हटा दिया जाता है।
  4. Sentence के अंत में Exclamation sign ( ! ) को हटा कर Full Stop ( . ) का Sign का Use करते हैं।
  5. कभी कभी किसी वाक्य में Inverted Commas के अंदर में अधूरे या छोटे वाक्य होते हैं, तब उस स्थिति में आवश्यकतानुसार हमें कोई उचित Verb / Adjective / Adverb / Pronoun का प्रयोग करना पड़ सकता है जिससे कि वाक्य में अर्थ पूरी तरह बना रहे।

आइये कुछ उदाहरण से समझते हैं;

  • 1. सूर्या ने कहा कितना सुन्दर पेन है ये !
  • 1. Surya said, ” How beautiful this pen is !” (Direct)
  • 1. Surya exclaimed with joy that that was a very beautiful pen. (Indirect)
  • 2. सुहाना ने कहा कितना अजीब लड़का है वह !
  • 2. Suhana said , ” What a peculiar boy he is !” (Direct)
  • 2. Suhana exclaimed with surprise that he was a very peculiar boy. (Indirect)
  • 3. Nonsense ! (Direct)
  • 3. It is nonsense. (Indirect)
  • 4. Enough ! (Direct)
  • 4. It is enough. (Indirect) 
  • 5. What a fall ! (Direct)
  • 5. It is a big fall. (Indirect)

Direct and Indirect Speech in Hindi & Narration Rules in Hindi

यह पाठ आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं; अगर आपको कोई समस्या है, तो आप टिप्पणी बॉक्स में हमें बता सकते हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)